Whatsapp Stickers - Learn How to it

Whatsapp Stickers - Learn How to it

दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने एक शानदार अपडेट जारी किया है। जिसमे यूजर्स अपने दोस्तों या फिर परिचितों को पसंदीदा स्टीकर्स भेज सकेंगे। व्हाट्सएप स्टिकर फीचर आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर काम करेगा। 

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतर चैट सुविधा प्रदान करने के लिए समय-समय पर ढेरों नए फीचर प्रदान करता रहता है। व्हाट्सएप जल्द ही आपकी चैटिंग को बेहतर करने के लिए स्टीकर फीचर किया है।

ऐसे इस्तेमाल करें व्हाट्सएप स्टीकर्स

व्हाट्सएप स्टीकर्स का इस्तेमाल करना काफी आसान है। 

सबसे पहले आप Download Now करें।

  1. इसके लिए आपको चैटबार में इमोजी बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको नीचे दिख रहे स्टीकर्स आईकन पर टैप करना होगा।
  2. इसके बाद पसंदीदा स्टीकर्स को भेज सकेंगे। वहीं, डाउनलोड किए गए स्टीकर्स को देख भी सकेंगे।

बता दें कि इस फीचर के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को व्हाट्सएप के 2.18.329 वर्जन पर अपग्रेड करना होगा। जबकि आईओएस यूजर्स को 2.18.100 पर अपग्रेड करना होगा।

ध्यान रहे कि यदि आपने व्हाट्सएप अपग्रेड कर रखा है और फिर भी ये फीचर नहीं मिल रहा तो इसके लिए आपको चैट हिस्ट्री का बैकअप बनाकर उसे रिइंस्टॉल करना होगा।

Do you want to discuss your Project with us?
Request a call-back.



Sit back and relax, we will call you as soon as possible.

We're the leader of Designing in Uttar Pradesh, New Delhi and Bihar    View All Works