मान लीजिये आप किसी टॅक्सी में बैठे हो और ड्राईवर नें एक शानदार गाना बाजा दिया। पर आपको ये पूछने में शर्म लग रही की ये गाना किस फिल्म या एल्बम का है। क्यूंकी ऑटो में बैठे बाकी लोग आपको देखकर हंस देंगे। अब आपको अक्सर गाने चलते गानों को ढूँढने में तकलीफ नहीं होगी है।
गूगल असिस्टेंट लाया एक ऐसा विकल्प आप अपने गूगल असिस्टेंट में What’s this song? वाले विकल्प में जाए। जहां म्यूजिक बज रही हो उसके पास लेकर आए अपने सेलफोन को और देखते ही देखते आपकी स्क्रीन पर आपके गाने का सर्च रिज़ल्ट आ जाएगा। अब आप यूट्यूब, गूगल म्यूजिक पर देख सकते।
हालांकि एप्पल के स्वामित्व वाला शजाम पहले से ही इस तकनीक पर काफी काम कर चुका है लेकिन गूगल असिस्टेंट नें ये फीचर लाकर एक कदम बढ़ाया है साउंड रेकोग्निसन सिस्टम में।
