What to do after Making your Website?

What to do after Making your Website?

आम तौर पर हम सभी वेबसाइट बनवाते है। (वेबसाइट क्यूँ बनवाए पर जानने के लिए क्लिक करें) ।

जब तक वेबसाइट बन रही होती है। तब तक हम उसमें खूब लिप्त रहते। लेकिन वेबसाइट बनने के उपरांत हम उसे अकेला छोड़ देते। आपकी वेबसाइट आपके व्यवसाए की मास्टर चाभी है। उसका उपयोग आप नियम से करेंगे तो वो आपके लिए लाभकारी होगी। वेबसाइट बनवाने के उपरांत आपकी क्या भूमिका है।

  1. वेबसाइट बनते ही उसका एड्रैस जैसे www.codesgesture.com होगा। उसको आप अपने सभी विज्ञापन के साधनों में जरूर इस्तेमाल करे।

  2. आप उसे अखबार के विज्ञापन में, बैनर/होर्डिंग के विज्ञापन पर छोटा सा वेबसाइट एड्रैस जरूर लगाए।

  3. आपके पास अगर फेसबुक या गूगल बिज़नस का पेज है तो वहाँ भी आप अपने वेबसाइट को जरूर अपडेट करें।

  4. आपके ऑफिस के स्टेशनरी जैसे लेटर पैड, बिल बूक, इन्वाइस ब्रोशर, ऑफिस बोर्ड पर भी वेबसाइट का प्रयोग अवश्य करें।

  5. अपने मित्र / दोस्तों / ग्राहकों को किसी विशेष दिन पर अपना शुभकामना संदेश में भी वेबसाइट डालना न भूले।

  6. अगर आपकी वेबसाइट पर आप खुद इमेज और विडियो अपलोड करने की सुविधा है डाइनैमिक वेबसाइट तो उसका भरपूर उपयोग करें। क्यूंकी गूगल सर्च पर ऊपर आने के लिए आपको भी निरंतर अपने वेबसाइट के कंटैंट को अपडेट करना होगा।

  7. आपकी वेबसाइट शहर अलग अलग कम्प्युटर से रोजाना खुलेगी तो समझिए गूगल भी जानेंगे की आपकी वेबसाइट जिंदा है और वो उनको अपने रिज़ल्ट में ऊपर दिखने को मजबूर होंगे।

  8. वेबसाइट आपकी है तो आपको इसका खयाल रखना ही पड़ेगा।

अपनी वेबसाइट बुक करने के लिए क्लिक करें

Do you want to discuss your Project with us?
Request a call-back.



Sit back and relax, we will call you as soon as possible.

We're the leader of Designing in Uttar Pradesh, New Delhi and Bihar    View All Works