digital-udaan-a-codesgesture-initiative क्या है?

डिजिटल उड़ान कोड्सजेश्चर डॉट कॉम की अनूठी पहल है। जिससे उसने बीड़ा उठाया है, उस वर्ग की वेबसाइट फ्री में बनाने का जिनके लिए वेबसाइट बस एक सपना रहता है। ये पहल इस धारणा के मुह पर भी तमाचा है, कि ठेलेवाले, रेहड़ीवाले वैबसाइट लेकर भी क्या करेंगे। डिजिटल उड़ान से कोड्सजेश्चर डॉट कॉम चुनेगा उस वर्ग के व्यापारियों को, जो सड़क किनारे ही अपना व्यापार एक छोटे से ठेले पर लगाते। जहां हर सुबह होती है उनके लिए काफी कड़ी। बड़ी मेहनत के बाद वो शाम को घर आते है, तो उनकी जेबें उतनी भरी नहीं होती। लेकिन मन में आत्मिक संतोष रहता की हमने ईमानदारी से आज की कमाई की।

और इसी लिए कोड्सजेश्चर डॉट कॉम कर रहा है ऐसे लोगो को सलाम । साथ ही कर रहा है इनको ऑनलाइन वो भी बिलकुल फ्री। ताकि हो सके इनको आगे बढ़ाने में भरपूर मदद।

यही नहीं बल्कि कोड्सजेश्चर डॉट कॉम खुद करेगा इनका ऑनलाइन प्रमोशन जिससे इनके हौसले बुलंद हो और ये भी जुड़ सके आज के युग से।

Read in English

Digital Udaan in Action

गुप्ता जी लिट्टी वाले हो गए ऑनलाइन
digital-udaan-a-codesgesture-initiative नाम क्यूँ?

डिजिटल उड़ान। एक ऐसी उड़ान है जो जोड़ रही है पुराने युग को आज के तकनीक के युग से। जिससे मिले उनको मौका आगे बढ़ने का नाम कमाने का।

आखिर किसके लिए है ये डिजिटल उड़ान

एक साधारण संदर्भ में हर वो वर्ग का व्यापारी जो कि वेबसाइट बनवाने में वाकई असमर्थ है।

  • चायवाला
  • टिक्किवाला
  • सब्जीवाला
  • अंडावाला
  • फलवाला
  • और भी आप सोचिए

Do you want to discuss your Project with us?
Request a call-back.

Sit back and relax, we’ll call you as soon as possible.

What are Client's Gesture about Us?

We're the leader of Designing in Uttar Pradesh, New Delhi and Bihar  View Portfolio

CIN U72900UP2016PTC084149
GST 09AAGCC5072M2Z8