डिजिटल माँ

रेनु उपाध्याय जी 

डिजिटल माँ

मां वह होती है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन पालन भी करती है। मां के इस रिश्ते को दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है।  एक मां दुनिया भर के सारे कष्ट सहकर अपनी संतान को अच्छी से अच्छी सुख सुविधाएं देना चाहती है।  मैं भी एक मां के रूप में अपने दोनों बच्चों युवराज और माही को सारे सुख सुविधाएं देना चाहती हूं।  साथ ही एक अच्छी शिक्षक और मार्गदर्शक भी बनना चाहती हूं।  इसमें मेरी मदद मेरा मोबाइल बहुत करता है। जब मुझे उन्हें कुछ उनके मनपसंद रेसिपी खिलानी होती है तो मैं झट से यूट्यूब की सहायता से कुछ अच्छा सा बना देती हूं।  इतना ही नहीं जब कभी उनको पढ़ाई में समस्या आती है मैं मोबाइल की सहायता से उनकी समस्या का समाधान कर देती हूं।  अब तो मुझे उनके टीचर से जुड़े रहना बहुत आसान हो गया है। कभी-कभी तो मेरे बच्चे मुझे स्मार्ट मम्मा भी कह पुकारते हैं। मैंने इंस्टाग्राम, यूट्यूब इन सब पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है और खुद को कॉन्फिडेंट महसूस करती हूं। सोशल मीडिया ने वाकई में एक मां की जिम्मेदारियों और लालन-पालन को बेहद आसान बना दिया है।




 सर्टिफिकेट डाउनलोड

प्रोफ़ाइल को शेयर करके मुझे बढ़ाने मे मदद करें

हमारी चयनित डिजिटल माँ से जुड़ें