डिजिटल माँ

मोना पाठक जी 

डिजिटल माँ

आज का समाज डिजिटल का है ये बात शत-प्रतिशत सही है क्यूंकि मेरी बेटी को पढ़ने में इंटरनेट बहुत हेल्प करता है। स्कूल के सारे होमवर्क और बाकी शैड्यूल भी स्कूल के ऐप पर ही आते हैं जिसको देखने में इंटरनेट महती भूमिका निभाता है। कोविड में जब लॉकडाउन लगा था उसमे भी इंटरनेट के जरिये ही मेरी बेटी पढ़ाई करती थी। उसे पढ़ाने में मोबाइल, टबलेट और इंटरनेट बहुत उपयोगी साबित होता है। 

विडियो कॉलिंग के जरिये घर और ससुराल के लोगों से भी निरंतर बात होती रहती है और कुछ हद तक दूरी का अहसास नहीं होता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने लोगों से जुड़े रहने से सबका हाल खबर भी मिलता रहता है। मेरे भईया-भाभी देश से बाहर रहते हैं, उनसे भी बात आसानी से हो जाती है। अगर इंटरनेट और स्मार्टफोन नहीं होता तो उनसे बात करना काफी मुश्किल होता।




 सर्टिफिकेट डाउनलोड

प्रोफ़ाइल को शेयर करके मुझे बढ़ाने मे मदद करें

हमारी चयनित डिजिटल माँ से जुड़ें