Do You Run School Business in Hindi ?

Do You Run School Business in Hindi ?

क्या आप अपने स्कूल की प्रमोशन कम समय ओर कम लागत में करना चाहते?

अपने बच्चे के लिए एक बढ़िया स्कूल ढूंढना किसी भी पेरेंट्स के लिए एक मुश्किल काम होता है . खास करके गोरखपुर जैसे शहर में जहाँ रोज नए स्कूल खुलते हैं। फिर ऐसी कौन सी चीज़ हैं जो इन स्कूलों को एक दूसरे से अलग बनाती हैं? तो केवल वो एक रास्ता वो है वेबसाइट ।

तो ये बात किसी से छिपी नहीं है की आजकल के स्कूल को आगे बढ़ाने में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा मदद मिल रही है। इंटरनेट मीडिया तेजी से आगे बढ़ रहा है। विज्ञापन के इस दौर में अपनी बात स्टूडेंट और पैरेंट्स तक पहुंचाने का स्कूल कि वेबसाइट सबसे आसान और बेहतरीन माध्‍यम बन चुका है।

कई लोग आज कल ये सोचते हम स्कूल कि वेबसाइट क्यूँ बनवाए। इससे हमें कोई बेनिफ़िट नहीं हैं, पर क्या आप जानते ऐसा कोई भी तरीका नहीं है, जो आपको रातो रात फ़ेमस बना दे। यदि आप अपने स्कूल कि वेबसाइट बनवाते तो लोग जानने लगेंगे। क्यूंकी आज कल अगर कुछ भी सर्च करना होता तो लोग सबसे पहले गूगल पर सर्च कर के आपके बारे और आपके स्कूल के बारे में जानना चाहते। कुछ स्टूडेंट या पैरेंट्स पूरी इन्फॉर्मेशन लेने के बाद यदि वो एड्मिशन के लिए रेजिस्ट्रेशन भी वेबसाइट के द्वारा ले सकते बिना कही भाग दौड़ किए बिना।

और आप जल्दी ही गूगल पर रैंक करने लगेंगे और ऐसे आप अपनी वेबसाइट से दुनिया भर में अपनी के पहचान भी बना सकते है। साथ ही साथ लोग आपको ज्यादा महत्व देंगे आपके कंपटिटर की तुलना मे।

अपने स्कूल कि वेबसाइट के माध्यम से ना केवल आप अपने लिमिटेड स्टूडेंट तक बल्कि उन लोगो तक भी पहुच सकते जो आपकी एरिया से काफी दूर हैं। आज कल वेबसाइट का होना बहुत जरूरी हैं ताकि लोग आपके स्कूल तक आसनी से पहुच सके।

जैसे की ये जमाना इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का है। आज पूरी दुनिया ऑनलाइन आ रही है। और दुनिया के करीब आधी जनसख्या इन्टरनेट का उपयोग कर रही है। तो आज ही वेबसाइट बनावये कोड्सजेस्चर से, कोड्सजेस्चर एक वेबसाइट ओर सॉफ्टवेयर कंपनी हैं जो आपके स्कूल को ऑनलाइन करके उसे गूगल पे लाती है। ताकि आपके स्कूल के बारे में लोग आसानी से जान सके ओर आप तक पहुच सके।

आप अपने वेबसाइट पे नीचे दी गयी चीज़े दिखा सकते हैं:

  1. अगर आप कोई लेटैस्ट न्यूज़ और कोई घोषणा करना चाहते तो आप वेबसाइट के जरिये आसानी से बता सकते
  2. आप अपने स्कूल कि फोटो वेबसाइट पर दिखा सकते ।
  3. आप अपने स्कूल के इवैंट या प्रोग्राम का विडियो या फोटो भी वैबसाइट के जरिये दिखा सकते ।
  4. आप अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन असाइन्मंट भी दे सकते जिससे पैरेंट्स अपने बच्चो का होमवर्क आसानी से देख सके
  5. वेबसाइट के द्वारा पैरेंट्स अपने बच्चो का रिज़ल्ट भी चेक कर सकते
  6. वेबसाइट के द्वारा आप हर बच्चो का क्लास वाइज़ एट्टेंडेंस भी चेक कर सकते ।
  7. वेबसाइट पर आप अपने टीचर और फैकल्टी को भी दिखा सकते ।
  8. अपने स्कूल का टाइम टेबल भी दिखा सकते ।
  9. आप अपने वेबसाइट पे लोगो का रिवियू भी दिखा सकते की लोग आपके और आपके स्कूल के बारे मे क्या सोचते हैं जिससे लोगो के बीच आप अपना एक अच्छा विश्वास बना सकते हैं ।
  10. वेबसाइट पर आने वाले लोगो का डीटेल अपने फोन पर SMS से पा सकते साथ ही उनको उचित सलाह दे सकते हैं यदि वो कुछ पूछना चाहते तो आसानी से आप से कांटैक्ट कर सकते ।

आइये देखें हमने किन किन स्कूल की वेबसाइट बनाई हैं।

  1. Grace juniors www.gracejuniors.in
  2. DPMI www.dpmideoria.in
  3. RDS Admission Placement www.rdsadmissionplacementindia.com
  4. Arena Animation www.arenagorakhpur.com
  5. Maha Maya Polytechnic of Information Technology www.mmitskn.org
  6. Government Polytechnic Basti www.gpchksbasti.org
  7. Aadrash Balika Inter College www.adarshbalikaintercollege.com
  8. TotNest Pre School www.totnest.com
  9. Little Mount Public School www.littlemountpublicschool.com
  10. Mata Dee ITI www.matadeeiti.com

हर इंसान अपनी पहचान और सर्विस की जानकारी ऑनलाइन लोगो तक मुहैया करने के लिए वेबसाइट बनाते है| इसके अलावा कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी को पूरी दुनिया मे लोगो तक पहुंचना चाहता है तो वेबसाइट सबसे अच्छा साधन है| क्योकि इंटरनेट आज हर घर और मोबाइल पर मौजूद है इसलिए कोई भी दुनिया मे कही पर भी हो वेबसाइट को अपनी मोबाइल की सहायता से आपके स्कूल की वेबसाइट खोल करके देख सकता है| 

तो फिर देर किस बात की आज ही बनाइये आप अपना खुद का ऑनलाइन वेबसाइट और कदम रखिए डिजिटल दुनिया में। अभी कॉल करें 9628092950, 9628092951, 9918197194 पर। साथ ही ऑनलाइन बुक करें www.codesgesture.com पर।

अगर आप ऐसे और बिज़नस के बारे मे जानना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें।

फोटोग्राफी व्यवसाए के बारे मे भी जाने

जिम व्यवसाए के बारे मे भी जाने

इवेंट व्यवसाए के बारे मे भी जाने

क्या आप NGO चलाते हैं ?

क्या आप के पास रेस्टोरेंट हैं ?

Do you want to discuss your Project with us?
Request a call-back.



Sit back and relax, we will call you as soon as possible.

We're the leader of Designing in Uttar Pradesh, New Delhi and Bihar    View All Works